पृथ्वी अभ्युदय एसोसिएशन इंडिया द्वारा राष्ट्रीय शिक्षा रत्न सम्मान से नवाजे गए बागपत के ईनाम उल हसन।

बागपत। शिक्षा के उत्थान और शिक्षकों के कल्याण को समर्पित संगठन पृथ्वी अभ्युदय एसोसिएशन इंडिया ने काईट ऑडिटोरियम, गाजियाबाद में आजादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत आयोजित - राष्ट्रीय शिक्षा रत्न सम्मान 2021 के हजारों आवेदनकर्ताओं में से चयनित 22 राज्यों के 269 शिक्षकों को प्रमाण पत्र व मोमेंटो देकर सम्मानित किया जिसमें बागपत के प्रतिभाशाली युवा ईनाम उल हसन भी सम्मानित किए गए है जोकि नेहरू युवा केंद्र बागपत के सक्रिय सदस्य है और उन्होंने उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा शुरू किए गए मिशन प्रेरणा के अंतर्गत लॉकडाउन में गरीब बच्चों को मुफ्त शिक्षा देने के साथ साथ सर्व शिक्षा अभियान के अंतर्गत भी कई कार्यक्रम आयोजित किए है। उनको नमस्ते इंडिया फाउंडेशन द्वारा भी एजुकेटर ऑफ द ईयर अवार्ड से सम्मानित किया जा चुका है।

इस अवसर पर पृथ्वी अभ्युदय एसोसिएशन इंडिया के राष्ट्रीय अध्यक्ष व संस्थापक डॉ० हर्षवर्धन सिंह ने भी ईनाम के कार्यों की जमकर प्रशंसा की। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित नेशनल इंस्टिट्यूट ऑफ़ ओपन स्कूल (NIOS) के सहायक निदेशक डॉ० पीयूष प्रसाद, नोबल ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस के निदेशक श्री अमित कुमार, फन2लर्न की संस्थापक सुश्री रचना भीमराजका, दिल्ली नगर निगम के उप निदेशक डॉ अखिलेश कमल, प्रिंसिपल एसोसिएशन मेरठ के अध्यक्ष डॉ. कर्मेंद्र सिंह एवं प्रिंसिपल एसोसिएशन मेरठ के सचिव श्री जी.पी. सिन्हा आदि ने भी ईनाम उल हसन के कार्यों को सराहा और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।


Previous Post Next Post