लूट के आरोपी का शांतिभंग में चालान, सास-बहु पर तमंचा तान दिया था वारदात को अंजाम।

लूट के आरोपी का शांतिभंग में चालान, सास-बहु पर तमंचा तान दिया था वारदात को अंजाम।

बड़ौत। कोतवाली पुलिस पर सास बहू पर तमंचा तानकर लूट करने के आरोपी का शांतिभंग की धाराओं में चालान करने का आरोप लगा है। यह भी आरोप है कि जब पीड़िता शिकायत लेकर कोतवाली पहुंची तो उसे धमका कर भगा दिया। पीड़िता ने एसपी को शिकायती पत्र देकर आरोपी की गिरफ्तारी और दोषी पुलिस कर्मियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।

बड़ौली गांव की रहने वाली काजल ने बताया कि 12 जून को उसका पति पंकज किसी काम से बाहर गया था। रात तकरीबन दो बजे पड़ोसी में रहने वाला युवक तमंचा लेकर घर में घुस गया और गोली मारने की धमकी देकर दस हजार रुपये और अन्य कीमती सामान लूट ले गया। इसकी शिकायत औद्योगिक पुलिस चौकी से की गई। आरोप है कि पुलिस ने आरोपी को दबोच लिया, लेकिन बिना कार्रवाई किए छोड़ दिया। इसके बाद आरोपी 15 जून को फिर से उनके घर में घुसा और कोतवाली में दी गई तहरीर वापस न लेने पर अंजाम भुगतने की धमकी दी। जब इसकी शिकायत कोतवाली पुलिस से की गई तो उन्हें धमकाकर भगा दिया गया। इस बाबत पीड़िता ने एसपी से कार्रवाई की मांग की।

लूट का मामला नहीं: इस संबंध में इंस्पेक्टर देवेश शर्मा ने बताया कि लूट जैसा कोई मामला नहीं है। आरोपी को शांतिभंग में भेजा गया है। उधर, सीओ युवराज सिंह का कहना है कि मामला दिखवाएं। यदि ऐसा हुआ है तो गंभीर है।

Previous Post Next Post