पुलिस और बदमाश के बीच मुठभेड़, 15 हजार के इनामी हड्डी को लगी गोली, तमंचा बरामद

 

पुलिस और बदमाश के बीच मुठभेड़, 15 हजार के इनामी हड्डी को लगी गोली, तमंचा बरामद


मेरठ। मेरठ के लिसाड़ीगेट में गोकशी में वांछित चल रहे 15 हजार रुपये के इनामी बदमाश साजिद उर्फ हड्डी पुलिस मुठभेड़ में गोली लगने से घायल हो गया। पुलिस ने घायल को जिला अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती कराया। हड्डी पर पुलिस ने 15 हजार का इनाम घोषित कर रखा था।

पुलिस के मुताबिक, शुक्रवार आधी रात करीब तीन बजे मुखबिर द्वारा सूचना मिली कि आरोपी लिसाड़ीगेट में खाली मकान में छुपा हुआ है। इसके बाद इंस्पेक्टर लिसाड़ीगेट कुलदीप सिंह ने पुलिस फोर्स के साथ आरोपी को पकड़ने के लिए दबिश दी। इस दौरान पुलिस से बचने के लिए आरोपी ने फायरिंग कर डाली।




 वहीं जवाबी कार्रवाई करते हुए गोली चलाई, जिलमें आरोपी गोली लगने से घायल हो गया। इसके बाद पुलिस कर्मियों ने उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया। पुलिस के अनुसार मुठभेड़ में आरोपी के बाएं पैर में गोली लगी है, जिससे वह घायल हो गया। पुलिस ने आरोपी के पास से एक तमंचा, तीन कारतूस बरामद किए हैं। उधर, एसपी सिटी पीयूष सिंह का कहना है कि आरोपी के खिलाफ गोकशी और जानलेवा मामले समेत करीब आधा दर्जन मुकदमे दर्ज हैं। उनका कहना है कि आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है।

Previous Post Next Post