बच्चों ने किया रावण के पुतले का दहन।

बच्चों ने किया रावण के पुतले का दहन।

बागपत। बागपत में दशहरा पर्व पर रावण के पुतले का दहन का आयोजन किया गया बच्चों ने 20 फुट का रावण बना कर आतिशबाजी की रामलीला का मंचन किया इस दौरान बच्चों ने रावण के पुतले दान करते हुए समाज में दे देते हुए कहा बुराई पर अच्छाई की जीत हमने रावण का पुतला दहन किया है अपने मन की बुराइयों को बहन करें बच्चों की रामलीला में सभी गणमान्य लोगों ने भाग लिया और उनके कार्यों को संदेश और लीलाओं का प्रकाशन की सराहना की राम की भूमिका में माधव बहुत ही आकर्षण लग रहे थे उन्होंने रावण के पुतले पर तीर चलाते हुए आग लगाई और पुतले का दहन किया इस दौरान लोगों ने भगवान श्री राम के जयकारा लगाते हुए बच्चों के मनोबल उत्साहवर्धन किया।



Previous Post Next Post