सैनफोर्ड हॉस्पिटल के डायरेक्टर नफीस राव ने मेरठ वासियों को कम प्रदूषण करने पर दिया धन्यवाद।

 मेरठ। विशेषज्ञ के अनुसार इस बार सबसे कम प्रदूषण वाली दिवाली रही है। जिसको लेकर सैनफोर्ड हॉस्पिटल के डायरेक्टर नफीस राव ने मेरठ वासियों को बधाई दी तथा कहा कि इस बार मेरठ वासियों ने जो तरीका दीपावली मनाने का अपनाया वो वास्तव में सराहनीय है उन्होंने बताया कि इस दीवाली पर लोगो ने घरों की साज सज्जा/मिठाई तथा अन्य खरीददारी में अधिकांश पैसा लगाया न की प्रदूषण करने अथवा पटाखे व आतिशबाजी में पैसा खर्च किया उन्होंने बताया कि आतिशबाजी, पटाखों से जहां पैसा खर्च होता है वही कई दिल के बीमार अथवा स्वास के रोगियों की मुसीबत बढ़ जाती है। जिससे कई लोगो की मौत तक भी हो जाती है। इसी के साथ ही उन्होंने तमाम मेरठ क्षेत्र वासियों के बेहतर स्वस्थ की कामना करते हुए आभार व्यक्त किया।

 दिवाली के शुभ उपलक्ष पर सभी अपने कर्मचारियों में मिठाई  वितरण किया और उनकी तरफ से सभी क्षेत्रवासियों  वासियों को दिवाली की हार्दिक शुभकामनाएं

Previous Post Next Post