आनलाइन कंपनी के डिलीवरी ब्वाय ने चुराए छह मोबाइल

मेरठ। आनलाइन कंपनी के डिलीवरी ने छह नए मोबाइल चोरी कर लिए। ग्राहकों ने ठगी की शिकायत क्षेत्रीय मैनेजर से की, उन्होंने अपने स्तर से आरोपित का पता लगा लिया और उसे पुलिस के हवाले कर दिया। उसके पास से चोरी किए मोबाइल मिले हैं। जिसे आरोपित बेचने की फिराक में था।


कंपनी के पैकेट से चुराए मोबाइल
मेडिकल थाना क्षेत्र के आई-ब्लाक में एक आनलाइन शापिंग कंपनी का आफिस है, जिसके क्षेत्रीय मैनेजर शिवम शर्मा है। उनके पास मूल रूप से बुलंदशहर ग्राम अमरपुर का रहने वाला विशाल काम करता था। विशाल गढ़ रोड स्थित ग्राम कैथवाड़ बढ़ला में रहता था। आरोप है कि विशाल ने कंपनी से आए पैकेट से मोबाइल चोरी कर लिए।

पुलिस ने केस दिया दर्ज
कुछ दिनों पहले शिवम से एक ग्राहक ने शिकायत की, उन्होंने अपने स्तर से जांच की तो विशाल की चोरी पकड़ी गई। उन्होंने विशाल को पुलिस के हवाले कर दिया। उसके पास से अलग-अलग कंपनी के छह मोबाइल मिले हैं। पुलिस ने शिवम की तहरीर पर विशाल के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया। थाना प्रभारी बच्चू सिंह का कहना है कि विशाल से पूछताछ की जा रही है। किसे मोबाइल बेचने की फिराक में था। उसका भी पता लगाया जा रहा है। 
Previous Post Next Post