आयुक्त की अध्यक्षता में हुयी दिल्ली-गाजियाबाद-मेरठ आरआरटीएस परियोजना पर बैठक


-अंतरर्विभागीय लंबित प्रकरण पर आवश्यक कार्यवाही करते हुये परियोजना निर्माण कार्य में लाये प्रगति-आयुक्त

मेरठ।

 आज आयुक्त सभागार में आयुक्त सेल्वा कुमारी जे की अध्यक्षता में दिल्ली-गाजियाबाद-मेरठ आरआरटीएस परियोजना से संबंधित लंबित बिन्दुओ के निस्तारण हेतु बैठक आहूत की गयी। बैठक में मोदीपुरम डिपो में भू-स्वामित्व का आपसी सहमति से क्रय करना, मेरठ-गाजियाबाद में परियोजनान्तर्गत निजी कृषक भूमि का अधिग्रहण करना, भैंसाली बस अड्डे एवं बस डिपो का मोदीपुरम एवं मेरठ दक्षिण स्टेशन के निकट स्थानांतरित करने, टर्मिनल पर सुरक्षा प्रबंधन करने, आरआरटीएस के प्राथमिकता खंड हेतु फीडर बस सर्विस का प्रावधान करना, साहिबाबाद में प्रवेश एवं निकास के निर्माण हेतु यूपीसीडा से संबंधित मुद्दे पर चर्चा करने एवं यूपीपीटीसीएल के अग्रिम लेखो मिलान समाधान से संबंधित बिन्दुओ पर विस्तृत रूप से चर्चा करते हुये आयुक्त ने कहा कि उपर्युक्त बिन्दुओ से संबंधित अंतरर्विभागीय लंबित प्रकरण पर तुरंत आवश्यक कार्यवाही करते हुये परियोजना निर्माण कार्य में प्रगति लायी जाये।
भैंसाली बस अड्डे को स्थानांतरित किये जाने एवं आरआरटीएस को सौंपे जाने के संबंध में परिवहन विभाग को निर्देशित किया गया कि विभागीय स्तर से आवश्यक कार्यवाही करायी जानी सुनिश्चित की जाये तथा निश्चित प्रारूप पर प्रस्ताव भेजते हुये सक्षम स्तर से अनुमति प्राप्त कर आवश्यक कार्यवाही सुनिश्चित की जाये साथ ही गाजियाबाद एवं मेरठ जिलाधिकारी को निर्देशित करते हुये कहा कि आरआरटीएस परियोजनान्तर्गत जिन स्थानो पर भूमि अधिग्रहण की कार्यवाही लंबित है समन्वय बनाते हुये नियमानुसार अधिग्रहण की कार्यवाही करते हुये कार्य में तेजी लायी जाये।
इस अवसर पर अपर आयुक्त महेन्द्र प्रसाद, जिलाधिकारी मेरठ दीपक मीणा, एसएसपी रोहित सिंह सजवाण, सहित एनसीआरटीसी एवं परिवहन विभाग के संबंधित अधिकारीगण तथा वर्चुअल माध्यम से जिलाधिकारी गाजियाबाद राकेश सिंह एवं एनसीआरटीसी के अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।



Previous Post Next Post