विभाग फैशन टेक्नोलॉजी में किया गया फ्रेशर पार्टी का आयोजन।

मिस फ्रेशर बनी मिस तनु ,मिस ईशा , मिस हिमांशी एवम मिस शीतल

सुरेन्द्र मलनिया

सोनीपत/हरियाणा

 खिलखिलाते चेहरे और बेहतरीन भविष्य की कामना के साथ शनिवार को देश के प्रतिष्ठित भगत फूल सिंह महिला विश्वविद्यालय के विभाग फैशन टेक्नोलॉजी  में सत्र 2021-22 में आए सभी प्रथम वर्ष के विद्यार्थियों के स्वागत के लिए फ्रेशर्स पार्टी का आयोजन किया गया। 


कार्यक्रम पारम्परिक रूप से सरस्वती वंदना के साथ शुरू हुआ, विभाग फैशन टेक्नोलॉजी के चेयरपर्सन डॉ हरेंद्र पाल, प्रो आशीष हुड्डा, मैडम पूजा सैन, मैडम सोनिया, रीतिका, सांग्रिका आदि ने दीप प्रज्वलित कर सभी नए विद्यार्थियों का संस्थान में स्वागत किया। मुख्य अतिथि डॉ हरेंद्र पाल ने कहा कि इस तरह के सांस्कृतिक कार्यक्रमों से विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास में मदद मिलती है। विद्यार्थियों ने सोलो डांस, ग्रुप डांस, ग्रुप सांग, सोलो सांग आदि रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किए।  कार्यक्रम में आयोजित विभिन्न प्रतियोगिताओं में नए विद्यार्थियों के प्रदर्शन को देखते हुए निर्णायक मंडल  मैडम पूजा सैन,मैडम सोनिया एवम मैडम  सांग्रिका ने इस साल के मिस फ्रेशर बी वॉक फर्स्ट ईयर से तनु एवम ईशा को चुना, मिस टैलेंट बी वॉक से मोनिका एवम आशी को चुना, बी टेक लीट में मिस फ्रेशर हिमाशी को, मिस टैलेंट खुशबू एवम मेघा को चुना, बी टेक फर्स्ट ईयर से शीतल को मिस फ्रेशर चुना, मैडम पूजा सैन एवम मैडम सोनिया ने विद्यार्थियों को क्राउन पहनाकर एवम गिफ्ट्स चॉकलेट के साथ सम्मानित किया। मैडम पूजा सैन ने सभी विद्यार्थियों का, स्टाफ का सफल आयोजन के लिए धन्यवाद किया।

Previous Post Next Post