प्रतियोगिताएँ हैं सफलता का दर्पण: एजाज अहमद सिद्दीकी

प्रतियोगिताएँ हैं सफलता का दर्पण

प्रतियोगिताएं जीवन का हिस्सा है। प्रतियोगिताओं को पार करके ही इंसान अपनी मंजिल तक पहुँच पाता है। प्रतिस्पर्धा जीवन में आगे बढ़ने के लिए जरुरी है लेकिन इसको हम कभी भी दूसरों से तुलना नही करना चाहिए, हम सब को यह समझना होगा कि व्यक्ति हर क्षेत्र में उत्कृष्ठ नही हो सकता इस बात को हमें जल्द से जल्द स्वीकार कर लेना चाहिए। अपनी उतकृष्ता व सामाजकि कार्यो से लक्ष्य प्राप्ति करने वाले महाराष्ट्र के पराइड ऑफ दि नेशन एवार्ड से सम्मानित डा. एजाज अहमद सिद्दीकी जिन्हें कोरोना काल में नमस्ते इंडिया फाउंडेशन ने ना सिर्फ प्राइड आफ दिनेशन अवार्ड से सम्मानित किया बल्कि डा. सिद्दीकी ने नमस्ते इंडिया फाउंडेशन के सहयोग वर्ल्ड एड्स डे 2022 के अवसर पर आन लाइन ऐड्स एवेरनेंस क्वीज आरगनाइज किया जिसमे 1406 प्रतियोगियों ने भाग लिया और प्रतियोगिता में भाग लेने वाले सभी प्रतियोगियों को नमस्ते इंडिया फाउंडेशन व एस. बी. मेमोरियल क्लिनिक की तरफ से प्रमाण पत्र देकर प्रोत्साहित किया गया और क्वीज प्रतियोगिता में सहभागी बनने के लिए नमस्ते इंडिया फाउडेशन ने डा. सिद्दीकी को विशेष प्रशंशा प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया।


डॉ. सिद्दीकी महाराष्ट्र में पिछले दो दशकों से सफलता पूर्वक स्वास्थ्य सेवायें दे रहे है। डा. सिद्दीकी स्थानीय डाक्टरों की संस्था उमा के मेम्बर होने के साथ साथ सामाजिक संस्था में भी जुड़े हुए हैं कोरोना महामारी में जहाँ बहुत सारे डाक्टर कोविड 19 संक्रमित होकर शहीद हो गए वहीं पर कोरोना महामारी से भयभीत होकर सभी सीनियर 'डाक्टरों ने न सिर्फ अस्पताल आना बंद कर दिया बल्कि तमाम स्थानीय दवाखाना भी बंद पड़ गए ऐसी नाजुक हालात में भी डा. सिद्दीकी ने अपनी जान की परवाह किए बगैर सरकारी गाइड लाइन के निर्देशानुसार न सिर्फ परेशान हाल लोगों की मदद की बल्कि अपनी क्लिनिक में भी निस्वार्थ भाव से स्वास्थ सेवाएं देकर एक मिसाल कायम की जिसे सराहते हुए न सिर्फ स्थानीय डाक्टरों की संस्था उमा ने सम्मान पत्र देकर सम्मानित किया बल्कि एरिया के एम एल ए श्री अबू आसिम आजमी ने भी प्रशस्ति सम्मान पत्र देकर सम्मानित कर चुके हैं।

इस से पहले स्वास्थ के छेत्र में भारतीय पत्रकार संघ इंडियन जर्नलिस्ट एसोसिएशन व नारी शक्ती फाउंडेशन द्वारा दिया जाने वाला पुरस्कार गलोबल महाराष्ट्र स्वास्थ रत्न उवार्ड व टिप कम्युनिटी की तरफ से डॉ. ए. पी. जे अब्दुल कलाम हेल्थ केयर एक्सेलेंस अवार्ड से भी सम्मानित किया जा चुका है। 2022 में इंडियन बुक आफ रिकार्ड की तरफ से रिस्पानसिबल सिटिजन अवार्ड से भी सम्मानित किया जा चुका है। जो महाराष्ट्र के लिए गौरव की बात है

Previous Post Next Post