पत्रकार सुरेंद्र मलनिया।
सम्भलहेड़ा पंचमुखी शिव मंदिर के प्रांगण में आगामी लोकसभा चुनावो के संदर्भ में संभलहेड़ा मंडल की बैठक आयोजित की गयी बैठक मे सम्भलहेड़ा मण्डल प्रभारी,मण्डल के समस्त पदाधिकारी,मोर्चो के सभी अध्यक्ष, शक्तिकेन्द्र के प्रभारी और संयोजक, मण्डल के I.T. सयोजक और शोशल मिडिया प्रभारी और 2024 लोकसभा चुनाव की विधानसभा संचालन समिति मंडल की संचालन समिति उपस्थित रही बैठक को विधानसभा प्रभारी श्री राजपाल सिंह जुड्डा जी,विधानसभा संयोजक श्री वीरपाल निर्वाल जी मण्डल प्रभारी संजीव संगम जी और मण्डल अध्यक्ष इन्दर सिंह कश्यप जी का मार्गदर्शन प्राप्त हुआ.

