विश्व युवा कौशल दिवस पर विशेष सूचना: सरकार की इस मुफ्त योजना से लोगों को मिल रहा है गजब का प्रशिक्षण और गारंटी रोजगार।

बागपत। जहां आज विश्वभर में युवा कौशल दिवस मनाया जा रहा है, वहीं जनपद में युवाओं के लिए चलाए जा रहे यूपी सरकार के कौशल विकास प्रशिक्षण केंद्रों की स्थिति बेहद दिलचस्प है। कौशल विकास मिशन के अंतर्गत जनपद में चल रहे प्रशिक्षण केंद्रों का तंत्र भ्रष्टाचार युक्त हो चुका है। 

हाल की ही एक खबर के मुताबिक जनपद में संचालित ऐसे ही एक प्रशिक्षण केंद्र में केवल कागजी कार्यवाही में 311 युवाओं को स्वावलंबी बनाए जाने का प्रशिक्षण दिया जा रहा था जबकि प्रशिक्षण केंद्र पर ताले लटके मिले और केंद्र की कोई सूचना भी उक्त स्थान पर उपलब्ध नही था न ही कोई बैनर लगाया गया था। बागपत में चार अप्रैल 2021 से इस प्रशिक्षण केंद्र पर 12 बैंचों में 350 प्रशिक्षार्थी रजिस्टर्ड किए गए हैं जिनको प्रशिक्षण देना दर्शाया गया है। 

विशेष: प्रदेश के सभी जनपदों में इसी प्रकार प्रशिक्षण देकर प्रदेश की बेरोजगारी कम की जा सकती है। हां ये संभव है।


वहीं रिपोर्ट मिलने पर तत्कालीन सीडीओ रंजीत सिंह ने सुध ली और प्रशिक्षण केंद्र का निरीक्षण कर उप्र कौशल विकास मिशन निदेशक को रिपोर्ट भेजी जिसपर उप्र कौशल विकास मिशन निदेशक एवं आइएएस आन्द्रा वामसी ने इस प्रशिक्षण केंद्र के सभी 12 बैचों के 311 प्रशिक्षार्थियों का प्रशिक्षण निरस्त कर दिया। 

यह मात्र केवल एक सामान्य खबर न होकर जिला प्रशासन की सक्रियता को दर्शाता है। क्या कभी किसी ने सोचा है कि जनपद के विकिपीडिया पेज पर दर्शाए गए साक्षरता दर को बढ़ाना है, बेरोजगारी दर को घटाना है आदि। वहीं जहां दावा किया जाता है कि जनपद में लगभग 5 लाख युवा है जो 14 से 29 वर्ष की आयु वाले है, उन सभी तक कौशल विकास मिशन की जानकारी भी उपलब्ध नही कराई गई। वहीं जनपद के युवा प्राइवेट कोचिंग में कम्प्यूटर कोचिंग व अन्य कोर्स करने को मजबूर है। 

आवाज इसलिए नही उठाई जाती क्योंकि सबको लगता है कि उनसे वरिष्ठ सरकारी अधिकारी जो योजना बना रहे है और क्रियान्वन में भी शामिल है, वो सही ही कर रहे होंगे। जबकि अधिकारियों की लापरवाही और भ्रष्टाचार वाली गतिविधियों को नजरंदाज कर दिया जाता है। भई एक छोटा सा तर्क यह है कि बेरोजगारी इस वजह से है क्योंकि देश की युवा शक्ति और महिला शक्ति, उपलब्ध अवसरों के लिए उचित कुशल नही है। वहीं सरकार का रुख केवल योजना बनाने में दिखाई दे रहा है, उसका क्रियान्वन और उससे बदलाव तो राम भरोसे जिनके भरोसे सब बेरोजगार जय श्री राम के नारे लगा आसानी से असामाजिक कार्य करने को तैयार बैठे है। 

खैर साथियों, सभी को विश्व युवा कौशल दिवस की शुभकामनाएं और, जहां देश भी - जन गण मन अधिनायक जय हे भारत भाग्य विधाता तो वहां एक सुप्त जनपद के युवा, वो भी भाग्य विधाता और उनका भविष्य भी।

लेखक एक स्वतंत्र विचारक है।

Previous Post Next Post