नाबार्ड व आयुर्वेट का औषधीय पौधों की खेती संबंधी प्रोजेक्ट हुआ लॉन्च।

बड़ौत। नाबार्ड द्वारा कृषकों के हित में विभिन्न परियोजनाओं का संचालन किया जा रहा है। जनपद के अलावलपुर गांव में भी औषधीय पौधों की खेती को बढ़ावा देने के उद्देश्य से एक नए प्रोजेक्ट उदघाटन सीजीएम नाबार्ड (यूपी क्षेत्रीय कार्यालय लखनऊ) ने औषधीय पौधे को लगा कर किया और बताया कि औषधीय पौधों का प्राचीन समय से ही उत्तम कृषि में एक बड़ा योगदान रहा है। पुरानी पद्धति से हो रही खेती में औषधीय पद्धति से बदलने की पहल की शुरुआत।


कार्यक्रम में डीडीएम बागपत शोमीर पूरी भी उपस्थित रहे। वहीं प्रोजेक्ट के क्रियान्वन में सहयोग कर रही संस्था आयुर्वेट रिसर्च फाउंडेशन की टीम से औषधीय विशेषज्ञ राकेश रंजन, ग्रामीण विकास प्रबंधक जैनेंद्र गुप्ता और संस्था के बागपत प्रतिनिधि कृष्ण गोपाल उपस्थित रहे। वहीं इसी प्रकार के एक प्रोजेक्ट का उदघाटन जनपद के पिलाना ब्लॉक में भी किया जाना प्रस्तावित है। उदघाटन समारोह में क्षेत्र के विभिन्न किसानों ने प्रतिभाग कर प्रोजेक्ट की जानकारी ली जिसमें राहुल, प्रवीण, मुकेश, रामकुमार, मांगेराम, राजवीर आदि भी मौजूद रहे।

Previous Post Next Post