युवा बन रहे गांधी जी के सपनो के भारत के आजागकर्ता।

बागपत। जनपद में हर घर तिरंगा अभियान एवं स्वच्छता पखवाड़ा मनाने को लेकर सभी लोगों में एक उत्साह का संचार है। गुरुवार को नेहरू युवा केन्द्र बागपत के स्वयंसेवक ऋषभ ढाका ने अमीनगर सराय के नानक चंद सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज, और सेठ रामशरण दास सरस्वती शिशु मंदिर दोनों विद्यालयों में युवा विद्यार्थियों को जागरूक करने के उद्देश्य से कार्यक्रमों का आयोजन किया गया जिसमें सभी विद्यार्थियों को स्वच्छता के महत्व के बारे में बताकर उनको शपथ दिलाई गई कि वो प्रति वर्ष कम से कम 100 घंटे का श्रम दान करेंगे और अपने आस पास सफाई रखेंगे। 

वहीं स्वयंसेवकों ने स्कूल व सार्वजनिक स्थानों पर सफाई अभियान चलाकर श्रमदान भी किया। जिला युवा अधिकारी ने कार्यक्रम के फोटो सोशल मीडिया पर साझा कर स्वयंसेवकों को प्रोत्साहित किया। गौरतलब है कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के आह्वान पर आजादी के अमृत महोत्सव के उपलक्ष्य में 13 से 15 अगस्त तक हर घर तिरंगा फहराने को लेकर जनसाधारण बेहद जागरूकता से इसमें रुचि दिखा रहे है और अपने सोशल मीडिया प्रोफाइल पर भी तिरंगे की फोटो लगा रहे है। यह कार्यक्रम युवा जिला अधिकारी श्री अरुण तिवारी जी के नेतृत्व में हुआ।

Previous Post Next Post