अमृत तिरंगा रैली में नेहरू युवा केन्द्र बागपत के युवाओं ने जनसाधारण से किया हर घर तिरंगा लगाने का आह्वान।

हर घर तिरंगा अभियान की सफलता को नेहरू युवा केन्द्र बागपत की युवा शक्ति के प्रयासों की हर कोई कर रहा सराहना... 

बागपत। जहां प्रधानमंत्री के आह्वान पर देशभर में सभी नागरिकों में हर घर तिरंगा फहराने को लेकर उत्साह है, वहीं जनपद के युवाओं में भी आजादी के अमृत महोत्सव को जोर शोर से मनाने का जोश देखने लायक है। शुक्रवार को जिला प्रशासन की अमृत तिरंगा रैली में नेहरू युवा केंद्र के आह्वान पर सैकड़ो युवाओं ने अपनी बाइक पर झंडा लगा प्रतिभाग किया और भारत माता की जय, जय जवान जय किसान के नारे भी लगाए। 
जिला युवा अधिकारी अरुण कुमार तिवारी ने बताया कि जनसामान्य में देशभक्ति की भावना जागृत करने और अपने घरों में राष्ट्रीय ध्वज लगाने के लिए प्रेरित करने के उद्देश्य से हर स्तर पर कार्यक्रमों का आयोजन जारी है जिसमें विभिन्न स्कूलों में क्रिएटिव कार्यक्रम, शपथ कार्यक्रम एवं डोर टू डोर जागरूकता कार्यक्रम आदि भी आयोजित किए जा रहे है। इस दौरान बड़ौत ब्लॉक के एनवाईवी दानिश मलिक, वॉलंटियर में गगन त्यागी, सुषमा त्यागी, साहिल, नीतीश भारद्वाज, अमन कुमार आदि मौजूद रहें।
Previous Post Next Post