15 से 17 अक्टूबर तक होगा एन0एफ0एस0ए0 के अन्तर्गत अवशेष लाभार्थियों को खाद्यान्न का वितरण

15 से 17 अक्टूबर तक होगा एन0एफ0एस0ए0 के अन्तर्गत अवशेष लाभार्थियों को खाद्यान्न का वितरण

मेरठ। जिला पूर्ति अधिकारी ने बताया कि आयुक्त, खाद्य तथा रसद विभाग, उ0प्र0 जवाहर भवन, लखनऊ के पत्र के द्वारा प्रदेश में बाढ़ विभाीषिका के दृष्टिगत कतिपय लाभार्थियांे को अगस्त, 2022 एन0एफ0एस0ए0 योजनान्तर्गत खाद्यान्न प्राप्त न होने के दृष्टिगत अगस्त, 2022 प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के वितरण चक्र, जो दिनांक 14.10.2022 से प्रारम्भ होना था, को स्थगित करते हुए अगस्त, 2022 एन0एफ0एस0ए0 के अन्तर्गत अवशेष लाभार्थियों को दिनांक 15.10.2022 से 17.10.2022 तक वितरण किये जाने हेतु निर्देशित किया गया है।


ज्ञातव्य है कि एन0आई0सी0 उ0प्र0 एवं सिस्टम इण्टीग्रेटर तकनीकी कारणों से दिनांक 15.10.2022 को मध्यान्ह 12ः00 बजे से ई-पाॅस मशीनांे को वितरण हेतु क्रियाशील किया जा सकेगा। दिनांक 15.10.2022 से पुनः वितरण प्रारम्भ होने वाले अगस्त, 2022 एन0एफ0एस0ए0 मेें आॅफलाईन शाॅप से ई-पाॅस के माध्यम से वितरण नहीं किया जा सकेगा। उक्त पूरक वितरण चक्र के पश्चात अगस्त, 2022 प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के अन्तर्गत वितरण चक्र नये सिरे से घोषित किया जायेगा।

Previous Post Next Post