हेल्थ एवं हाइजीन वर्कशॉप का आयोजन।

हेल्थ एवं हाइजीन वर्कशॉप का आयोजन।

मेरठ। विजडम ग्लोबल स्कूल में बच्चों को स्वास्थ्य एवं स्वच्छता' का महत्व समझाने के लिए एक कार्यशाला का आयोजन किया गया। वर्कशॉप की मुख्य वक्ता प्रसिद्ध आहार विशेषज्ञ इस कार्यशाला को डॉ भावना गाँधी जी रही। उन्होंने सभी कक्षाओं के बच्चों को संतुलित आहार की जानकारी दी साथ ही उन्हें सभी चीजों के खाने का सही  समय भी बताया। किस फल को खाने से किस विटामिन की प्राप्ति होती है, किस खाने में कितनी कैलरी होती है, कौन कौन सा आहार हमारे शरीर के किस भाग पर प्रभाव डालता है इसके विषय में भी हम सभी को जागरुक किया।


कक्षा 9 से 10 तक के बच्चों को संबोधित करते हुए उन्होने किशोरावस्था में होने वाली परेशानियों के साथ -साथ किशोरों के मानसिक द्वंद का निवारण भी संतुलित आहार को बताया। जंक फूड शरीर को नुकसान के अलावा और कुछ प्रदान नहीं करता बल्कि यह सिर्फ प्रतिष्ठित कंपनियों के लाभ का साधन मात्र है। डाँ भावना गाँधी जी ने बच्चों को आहार संबंधित वीडियो दिखाई और बच्चों को टॉफी, चिप्स एवं चॉकलेट से होने वाली हानियां समझाई । संस्था के चेयरमैन श्री अमर अहलावत जी नें स्वास्थ्य का ध्यान रखने और भोजन करते समय अपने मन को शांत एवं एकाग्र रखने समेतअनेकों सुझाव देकर बच्चों को प्रेरित किया।


संस्था की प्रधानाचार्या श्रीमती आरती कुमार जी ने सभी बच्चों को प्रकृति के सानिध्य में स्वास्थ्य लाभ लेने के तरीके समझाए। साथ ही उन्होंने डॉ भावना गांधी जी का अपना कीमती समय निकालकर आने एवं बच्चों को ज्ञानवर्धक बाते बताने के लिए धन्यवाद दिया। इस कार्यशाला को सफल बनाने मे समस्त विजडम परिवार का सहयोग रहा।



Previous Post Next Post