लाइनमैन की मौत के बाद घटनास्थल पर पहुंचे ऊर्जा निगम के अधिकारी और लाइनमैन।

 हाईटेंशन लाइन की चपेट में आने से लाइनमैन की दर्दनाक मौत

-लाइनमैन की मौत के बाद घटनास्थल पर पहुंचे ऊर्जा निगम के अधिकारी और लाइनमैन

सुरेंद्र मलनिया

बागपत। बागपत के पांडव रोड पर हाईटेंशन लाइन की चपेट में आने से एक लाइनमैन की दर्दनाक मौत हो गई। जेसीबी मशीन की मदद से लाइनमैनों ने शव को खंबे से नीचे उतारा।



कोतवाली क्षेत्र के बसा टीकरी निवासी 45 वर्षीय विक्रम पुत्र अमर सिंह ऊर्जा निगम में पिछले 10 वर्षों से लाइनमैन का कार्य कर रहा था। मंगलवार को उपभोक्ता की शिकायत पर साथी लाइनमैन मुकेश के साथ पांडव रोड बागपत पर लाइन को ठीक करने के लिए पहुंचे। एलटी लाइन का शट डाउन लेने के बाद खंबे पर चढ़कर तार को ठीक करने लगे। उसकी दौरान हाईटेंशन लाइन की चपेट में आ गया, जिससे वह लाइन से ही चिपक गया। शरीर से धुआं निकलता रहा। हादसे के बाद मौके पर ही सैकड़ों लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गई। सूचना मिलते ही ऊर्जा निगम के अधिकारी और कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची। नगर पालिका बागपत से जेसीबी को मंगवाकर खंभे से लाइनमैन विक्रम के शव को नीचे उतारा। इस संबंध में एक्सईएन XEN अमर सिंह ने कहा कि एलटी लाइन का लाइनमैन विक्रम ने शट डाउन लिया, लेकिन हाईटेंशन लाइन का शट डाउन नही ले पाया था। हाईटेंशन लाइन की चपेट में आने से उनका निधन हो गया।

Previous Post Next Post