25 किसानों का प्रतिनिधिमंडल तीन दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम हेतु डीडीएम ने हरी झंडी दिखाकर किया रवाना।

25 किसानों का प्रतिनिधिमंडल तीन दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम हेतु डीडीएम ने हरी झंडी दिखाकर किया रवाना।

अंतराल डेयरी किसान उत्पादक संगठन ट्योढी से जुड़े 25 किसान होंगे लाभान्वित।

बागपत। राष्ट्रीय कृषि एवं ग्रामीण विकास बैंक (नाबार्ड) के तत्वावधान में बागपत के अंतराल डेयरी किसान उत्पादक संगठन से जुड़े किसानों का एक 25 सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल तीन दिवसीय भ्रमण के लिए दिल्ली, रोहतक व सोनीपत के लिए डीडीएम शोमीर पुरी ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। नाबार्ड की वित्तीय सहायता एवं आयुर्वेट रिसर्च फाउंडेशन के सहयोग से किसानों का यह प्रतिनिधि मंडल मदर डेयरी दिल्ली, निफ्टेम सोनीपत और वीटा मिल्क प्लांट रोहतक जाकर क्षमता निर्माण हेतु प्रशिक्षण लेगा। 

आयुर्वेट रिसर्च फाउंडेशन के अधिकारी कृष्णा गोपाल ने बताया की प्रगतिशील किसानों का दल पशुपालन और डेयरी उत्पाद बनाने संबंधी आधुनिक प्रणाली का अध्ययन करेगा और आयुर्वेट रिसर्च फाउंडेशन के मैनेजिंग ट्रस्टी श्री मोहन जी सक्सेना भी पशुपालक किसानों की आय को बढ़ाने के लिए प्रोत्साहन प्रदान करते रहते है जिससे किसानों के जीवन स्तर में सुधार हो रहा है । प्रतिनिधिमंडल में आयुर्वेद रिसर्च फाउंडेशन से कृष्णा गोपाल, धर्मेन्द्र कुमार एवं किसानों में प्रवीण शर्मा, सुनील, रोहित, सुनील आदि रहे।

Previous Post Next Post