जिलाधिकारी ने किया तहसील सरधना क्षेत्र के ग्राम सकौती का स्थलीय भ्रमण

जिलाधिकारी ने किया तहसील सरधना क्षेत्र के ग्राम सकौती का स्थलीय भ्रमण

पंचायत भवन में ग्रामीणो की सुनी समस्याएं, अधिकारियो को दिये निर्देश  

मेरठ। जिलाधिकारी दीपक मीणा द्वारा तहसील सरधना क्षेत्र के ग्राम सकौती का स्थलीय भ्रमण किया गया। जिलाधिकारी द्वारा सकौती ग्राम पंचायत भवन में किसानो के साथ बैठक आयोजित कर ग्रामीणो की समस्याओ की जानकारी प्राप्त करते हुये संबंधित अधिकारियों को कार्यवाही करने के लिए निर्देश दिये गये। बैठक में ग्राम प्रधान एवं किसानो द्वारा रेलवे अंडरपास में विद्युतीकरण किये जाने तथा अंडरपास निर्माण कार्य में पानी रिसाव को ठीक किये जाने हेतु कहा गया। रेलवे अंडरपास निर्माण कार्य के दौरान कंस्ट्रक्शन के कारण पास का मैदान को खेल मैदान के रूप में विकसित कराये जाने का आग्रह किया जिस पर जिलाधिकारी द्वारा रेलवे विभाग, संबंधित संस्था को आवश्यक कार्यवाही करते हुये ठीक कराये जाने के निर्देश दिये गये। 


इसके अलावा ग्रामीणो ने गांव के तालाब का सौन्दर्यीकरण कराये जाने एवं तालाब के किनारे पर नाली बनाये जाने के लिए कहा गया। जिलाधिकारी ने संबंधित एसडीएम, तहसीलदार को आवश्यक कार्यवाही करते हुये नाली निर्माण एवं तालाब का सौन्दर्यीकरण कराये जाने हेतु निर्देशित किया। जिलाधिकारी ने हितकारी किसान इंटर कालेज, सकौती का निरीक्षण करते हुये प्रोजेक्ट अलंकार के तहत प्रस्ताव भेजे जाने के संबंध में जानकारी प्राप्त करते हुये आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिये तथा सकौती शुगर मिल मार्ग को जल्द से जल्द ठीक कराये जाने हेतु संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया।


जिलाधिकारी ने ग्रामीणो द्वारा पानी निकासी, तालाब सौन्दर्यीकरण, रेलवे एवं अन्य परियोजना निर्माण संस्था द्वारा किये गये कंस्ट्रक्शन, सर्विस रोड, अंडरपास, पुलिया निर्माण आदि बतायी गयी समस्याओ को सुनकर संबंधित स्थानो का स्थलीय निरीक्षण कर संबंधित अधिकारियो को आवश्यक कार्यवाही किये जाने हेतु निर्देशित किया तथा उपस्थित समस्त ग्रामीण किसानो को आश्वस्त किया कि समस्त कार्यों को प्राथमिकता पर लेते हुये समस्याओ का समाधान एवं विकास कार्यों को पूर्ण कराया जायेगा। इस अवसर पर एसडीएम सरधना सत्य प्रकाश, तहसीलदार सरधना, जिला पंचायत सदस्य प्रताप लोहिया, ग्राम प्रधान प्रतिनिधि शैलेन्द्र पंवार, प्रशांत चैधरी किसान यूनियन सहित अन्य संबंधित अधिकारी एवं ग्रामीण किसान आदि उपस्थित रहे।

Previous Post Next Post