सर्वोदय संस्कृत आश्रम बालैनी में सवच्छता अभियान 2.0 का संधालन।

ऋषभ ढाका

बागपत। शुक्रवार को पिलाना ब्लॉक के सर्वोदय संस्कृत आश्रम बालैनी में सवच्छता अभियान 2.0 के अन्तर्गत नेहरू युवा केन्द्र बागपत के स्वयंसेवक ऋषभ ढाका ने गुरूकुल के सभी बच्चों को नेहरू युवा केन्द्र बागपत के बारे में समझाया वही विपुल, शिवांश गोयल ,अमित, केशव शर्मा , आर्यन एवं अन्य सवयसेवक बनधुओ ने इस शिक्षा के संसथान में जाकर सभी ने साफ सफाई की एवं सवच्छता अभियान में अपना सहयोग देते हुए सभी विधार्थी को सवच्छता का महत्व एवं सवच्छता के लिए जागरूक एवं प्रेरणा का संदेश दिया ओर समझाया कि जहाँ है सवच्छता, वही पर है शिक्षा।

ऐसे अनेक संदेश दिये  एवं सभी को  सवच्छता अभियान से जुडने के लिये प्रेरित किया ओर सभी ने संकल्प किया कि वह हमेशा सवच्छता का विशेष रूप से ध्यान रखते हुए एक माह में वृक्ष अवश्य लगाये गए॥ ऐसे शुभ संदेशो के साथ यह आज का कार्यक्रम सम्पन्न हुआ जिसमें हमारे विशेष सहयोगी विघालय के प्रधानाचार्य श्री मान मनोज जी एवं उनके सहयोगी अधयापक रहे। 

Previous Post Next Post