जिलाधिकारी ने फीता काटकर किया श्री कृष्णा गौशाला का उद्घाटन

जिलाधिकारी ने फीता काटकर किया श्री कृष्णा गौशाला का उद्घाटन

मेरठ।

आज जिलाधिकारी दीपक मीणा द्वारा ग्राम नानू सरधना में श्री कृष्णा गौशाला का फीता काटकर उद्घाटन किया गया। जिलाधिकारी ने किये गये कार्य की सराहना करते हुये श्री कृष्णा गौशाला संस्था को धन्यवाद दिया तथा उन्होने कहा कि इस प्रकार के सामाजिक कार्य से अन्य लोग भी प्रेरणा प्राप्त करेंगे तथा सामाजिक कार्यों मे अन्य लोग भी जुडेंगे। 
उन्होने कहा कि कोई भी प्राईवेट गौशाला है तो उसका रजिस्टेªशन कराया जा सकता है तथा गौवंश संरक्षण हेतु सहभागिता योजना के बारे में बताया गया। उन्होने बताया कि उ0प्र0 सरकार की योजना है कि ऐसी गौशालाओ को रू0 30-00 प्रति पशु प्रतिदिन अनुमन्य होगा। सरकारी एवं निजी गौशालाओ के माध्यम से आज असहाय, बीमार एवं खुले घूम रहे गौवंश को संरक्षित कर उनकी अच्छे से देखभाल की जा रही है।
इस अवसर पर अध्यक्ष अरूण जैन, उपाध्यक्ष अभिनव जैन सहित अन्य अधिकारी, कर्मचारी व आमजन उपस्थित रहे।



Previous Post Next Post