मेरठ में पूरी रात दीपक का सिर रखकर लगाया जाम, दूसरे दिन भी जारी है धरना



मेरठ।

मेरठ में पुलिस द्वारा किए गए दीपक हत्याकांड के राजफाश से स्वजन संतुष्ट नहीं हैं। परीक्षितगढ़ रोड पर सिर रखकर सारी सोमवार की रात लोग टेंट लगाकर जमा रहे। मंगलवार सुबह दिन निकलते ही एसएसपी रोहित साजवान धरने पर बैठे लोगों के बीच पहुंचे लेकिन वह अपनी मांगों पर अडिग रहे।
ग्रामीण बोले मुख्‍य आरोपित को बचा रही पुलिस
दीपक का सिर सोमवार शाम मर्चरी से खजूरी घर पहुंचा तो एक बार फिर लोगों का आक्रोश पुलिस-प्रशासनिक अधिकारियों के खिलाफ फूट पड़ा। गुस्साए लोगों ने सिर डीप फ्रीज में रखकर सड़क पर जाम लगा दिया। मांगेराम त्यागी, दीपक त्यागी आदि ने कहा कि उक्त राजफाश से स्वजन संतुष्ट नहीं हैं। पुलिस ने मुख्य हत्यारोपित बचाकर हत्याकांड का राजफाश कर दिया।
घंटों तक कोई प्रशासनिक अधिकारी उधर नहीं फटका जैसे ही मध्य रात टेंट लगाकर मट्ठी चढ़ाई तो एसपी देहात केशव मिश्रा और एडीएम अमित कुमार वहां पहुंचे। जबकि असंतुष्ट लोगों ने उठने से साफ मना कर दिया। जैसे ही मंगलवार सुबह दिन निकला तो एसएसपी रोहित साजवान लोगों के बीच पहुंच गए। 
दोनों पक्षों की वार्ता हुई जिसमें लोगों ने किसी एजेंसी से उक्त केस की जांच कराने, मुख्यमंत्री से बात करने समेत अन्य मांग रख दी। आखिर बात नहीं बनने पर एसएसपी वापस लौट गए। दूसरे दिन भी धरना जारी है और मुखिया गुर्जर समेत अन्य काफी लोग पहुंच गए हैं। उधर, पुलिस प्रशासनिक अधिकारियों को जमकर खरी खरी सुना रहे हैं।
सड़क किनारे ही भट्ठी शुरू की
उन्‍होंने कहा कि पुलिस ने मुख्य हत्यारोपित को बचाकर हत्याकांड का राजफाश कर दिया। हालांकि एसडीएम अखिलेश यादव व सीओ पूनम सिरोही पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच गए और जाम खोलने की बात कही। जबकि ग्रामीण उच्चाधिकारियों को मौके पर बुलाने की मांग पर अड़े रहे। वहीं, उन्होंने खाने का इंतजाम करने के लिए सड़क किनारे ही भट्ठी शुरू कर दी। पूरी रात ही रोड पर ग्रामीण डटे रहे।
पुलिस ने डायवर्ट किया यातायात
भीषण जाम को देखते हुए पुलिस ने सोमवार की रात नौ बजे यातायात डायवर्ट कर दिया। किले से किठौर व मवाना के लिए वाहन निकाले जा रहे हैं, जबकि मेरठ की ओर से जाने वाले वाहनों को भावनपुर थाना क्षेत्र होते हुए गढ़ रोड पर निकाला गया, वहीं ऐसे ही हालात मंगलवार की सुबह भी दिखे।
Previous Post Next Post