बालाजी रामलीला में श्रीराम व कुंभकरण के बीच हुआ भयंकर युद्ध


बागपत। श्री बालाजी रामलीला कमेटी खेकड़ा के तत्वाधान में पांडव पुलिया पर चल रही भव्य रामलीला मंचन का विधिवत शुभारंभ समाजसेवी विनोद कुमार गुप्ता ने श्रीराम जी की आरती से किया। 

रामलीला मंचन में भव्य दृश्य के साथ लंकापति रावण अपने भाई कुंभकरण को जगाने के लिए जाना, श्रीराम कुंभकरण का युद्ध और कुंभकरण का मरना, लक्ष्मण मेघनाथ का युद्ध और लक्ष्मण का मरना, मेघनाथ की पत्नी सुलोचना श्री राम के समक्ष जाकर मेघनाथ का शीश मांगना, तक की लीला का मंचन किया गया। सभी कलाकारों ने अपने अभिनय से सभी दर्शकों को भाव विभोर कर दिया। सुलोचना की भूमिका में अनुज कश्यप की कला को सभी ने सराहा। कुंभकरण की भूमिका में अजय शर्मा और लक्ष्मण की भूमिका में गोविंद माहेश्वरी ने भी अपनी अद्भुत कला को प्रदर्शित कर सभी दर्शकों का मन मोह लिया l
इस दौरान श्री बालाजी रामलीला कमेटी के प्रधान नितिन जैन, डायरेक्टर राजेश शर्मा, उप प्रधान नरेंद्र शर्मा, कोषाध्यक्ष संजीव जैन, अंकित जैन ,सचिव प्रवीण यादव, विनोद शर्मा संस्थापक राजेन्द्र यादव, संरक्षक आनंद यादव, धर्मवीर यादव, अजय शर्मा, दीपक कुमार, गौरव वर्मा, गोविंद महेश्वरी, मनोज धामा चाली, मोहित जैन , मोहन बेदी, अंकुश जैन ,अरुण कुमार यादव, नरेश यादव ललित तवर, अमित कुमार, मनोज मोगा, प्रशांत ,संजय वर्मा ,हिमांशु वर्मा, गौरव वर्मा अनिल शर्मा, सूरज डांसर ,अनुज कश्यप, अंकित रोहिल्ला आदि मौजूद रहे।
Previous Post Next Post