बड़ौत के दिगंबर जैन कॉलेज में सांप्रदायिक सद्भाव अभियान सप्ताह का शुभारंभ धूमधाम से किया गया।

 बड़ौत के दिगंबर जैन कॉलेज में सांप्रदायिक सद्भाव अभियान सप्ताह का शुभारंभ धूमधाम से किया गया।

सुरेंद्र मलनिया

बड़ौत/बागपत

बड़ौत के दिगंबर जैन कॉलेज में सांप्रदायिक सद्भाव अभियान सप्ताह का शुभारंभ धूमधाम से किया गया। यह अभियान 19‌ नवम्बर से 25 नवम्बर तक चलेगा।

कार्यक्रम का शुभारंभ कॉलेज प्राचार्य प्रोफेसर वीरेंद्र सिंह ने मां सरस्वती के सम्मुख दीप प्रज्वलित कर किया। कार्यक्रम की संचालक डॉ नमिता जैन कार्यक्रम में उपस्थित अतिथियों का स्वागत किया,



प्रोफेसर वीरेंद्र सिंह ने सभी को संबोधित करते हुए कहा कि हम सभी एकजुट होकर सांप्रदायिक सद्भावना सप्ताह को मनाएं ऐसे बच्चे जो हिंसा में निराश्रित हुए हैं उनकी मदद करें समाज में ऐसे बहुत सारे बच्चे हैं जो विशेष परिस्थितियों के कारण सही शिक्षा ग्रहण नहीं कर पाते और शिक्षा का हमारे जीवन में क्या महत्व है यह हम सब भली-भांति जानते हैं 

हिंदी विभाग की विभागाध्यक्ष डॉ ओमवती देवी ने संबोधित करते हुए कहा कि हम सबको सहयोग करने के लिए आगे आना चाहिए एक दूसरे को सहयोग करके ही हम आगे बढ़ सकते हैं डॉ सुनीता जी ने छात्र-छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि अपनी सामर्थ्य के अनुसार निर्बल लोगों की मदद करनी चाहिए डॉ अमित जैन ने बताया कि अच्छा कार्य करने से मन को कितनी संतुष्टि प्राप्त होती है हमें जीवन में ऐसे अच्छे कार्य करने चाहिए जिससे हम दूसरों के लिए भी एक उदाहरण पेश कर सकें 

कार्यक्रम की संयोजिका ने कार्यक्रम में आए हुए सभी अतिथियों का धन्यवाद किया 

कार्यक्रम में डॉ आंचल जैन डॉ रीता गॉड डॉक्टर मयंक जैन उपस्थित रहे शोएब आदिल इरफान निशांत इरफान तनु पूजा सोनिया आकांक्षा आदि का विशेष सहयोग रहा

Previous Post Next Post