रेड क्रॉस सोसाइटी ने कराया डिवाइन ग्लोबल एकेडमी में मैजिक शो का आयोजन

 साइंस के माध्यम से दिखाए जादुई कारनामे

सुरेंद्र मलनिया 

बडौत। नगर के डिवाइन ग्लोबल एकेडमी में शनिवार को रेड क्रॉस सोसाइटी के तत्वाधान में एक मैजिक शो का आयोजन किया गया।मैजिक शो में जादूगर जगदेव अलार्म ने बच्चो को अनेको प्रकार के जादुई करतब दिखाकर हैरान कर दिया।जादूगर जगदेव अलार्म  ने बच्चो को रस्सी का डंडा बनाना, अंगूठी को गयव कर 12 बंद डिब्बे से निकलना, खाली डिब्बे से अनेको प्रकार के खिलौने निकालना, कान से दूध निकालना, वाटर इंडिया में खाली लोटे से बार बार पानी निकालना , प्लास्टिक की गेंद को हवा में गायब करना , पानी से भरी कटोरी हवा में गायब करना, अखबार से रुपये निकालना आदि अनेको करतब दिखाए।जादूगर ने बताया कि जादू कुछ नही होता वरण हर जादू के पीछे साइंस काम करती है।विज्ञान के कुछ नियमो के कारण वह सामने वाले को जादू के रूप में दिखाई देती है।




उन्होंने एक दो करतब के बारे में स्पष्ट किया कि खाली लोटे में छेद होने के कारण उसमे हवा का दबाव काम करता है।यदि छेद को बंद कर दे तो पानी बन्द हो जाएगा।अखबार में से रुपये निकलना उन्होंने हाथ की सफाई बताई। संस्था के प्रधानाचार्य केके त्यागी ने छात्रो को विज्ञान का महत्त्व बताते हुए कहा कि विज्ञान में अनेको रहस्य छिपे हुए है।इसमें इन्होंने इन रहस्यों को समझने के लिए लगातार प्रयोग करने का आह्वान किया।इस अवसर पर प्रबन्धक दिनेश शर्मा, प्रदीप त्यागी, अमित जांगिड़, हरेंद्र सिंह, देवेश शर्मा, राजकुमार शर्मा, ऋतु तोमर, सन्तोष भारद्वाज, नीलम तोमर, ऊमा तोमर ,बृजेश तोमर, अर्चना शर्मा , ममता रुहेला,तनु तोमर,स्वाति तोमर आदि शिक्षक मौजूद थे।

Previous Post Next Post