शिक्षा और शिक्षक समाज के उत्थान हेतु हेतु समर्पण से कार्य कर रहा पृथ्वी अभ्युदय एसोसिएशन इंडिया।

शिक्षाविदों के लिए किया गया द्वितीय एडुकेटर्स मीट और सम्मान कार्यक्रम आयोजन।

पृथ्वी अभ्युदय एडुकेटर्स एसोसिएशन इंडिया (पी0ए0ए0आई0) ने लखनऊ स्थित महर्षि यूनिवर्सिटी ऑफ इन्फोर्मेशनस टैक्नोलॉजी के सहयोग से दिनांक 27 दिसम्बर 2022 को "एडुकेटर्स मीट व सम्मान समारोह का आयोजन किया। कार्यक्रम के दौरान पृथ्वी अभ्युदय एसोसिएशन इंडिया के संस्थापक एवं अध्यक्ष डॉ. हर्षवर्धन सिंह ने सभी शिक्षाविदों का स्वागत किया।  

लखनऊ व कानपुर से लगभग 80 शिक्षाविदों ने की शिरकत।

इस अवसर पर डा० पवन सिंह चौहान,सदस्य विधान परिषद उत्तर प्रदेश, डा° राजेश हर्षवर्धन प्रशासनिक प्रमुख, पी जी आई ए एम एस, डॉ० मनोरमा सिंह, वरिष्ठ क्षेत्रीय निदेशक इग्नू, डा० पी. के राजपूत, डॉ० अदनान लोधी विशिष्ट अतिथि के रूप में शिरकत की। इस दौरान शिक्षा क्षेत्र से जुड़े महत्वपूर्ण विषयों पर अपने विचार प्रस्तुत किए।  

शिक्षा एवं शिक्षक समाज के उत्थान हेतु कार्य करना ही पीएएआई का उद्देश्य।

डॉ. हर्षवर्धन सिंह ने बताया कि पृथ्वी अभ्युदय एसोसिएशन इंडिया (पीएएआई) एक गैर-लाभकारी संगठन है जो भारत के शिक्षकों, प्राचार्यों, निदेशकों और शैक्षणिक संस्थानों को वित्तीय सहायता प्रदान करके शिक्षा प्रणाली को मजबूत करने पर ध्यान केंद्रित करता है। डॉ. हर्षवर्धन सिंह ने कहा कि पीएएआई एक ऐसा संगठन है जो ऐसे शिक्षकों की मदद करता है जिन्होंने किसी कारण से या महामारी की अवधि के दौरान अपनी नौकरी खो दी है। साथ ही संस्था ऐसे शिक्षकों की एक माह के अंदर नौकरी लगवाने का प्रयास करता है एवं इसमें विफल होने पर उन्हें आर्थिक रूप से सहायता प्रदान करता है। इतना ही नहीं संस्था गंभीर रूप से पीड़ित शिक्षकों को मुफ्त स्वास्थ्य बीमा पॉलिसी भी प्रदान करती है। 

डॉ. रतिश गुप्ता ने बताया कि उन्हें पीएएआई से जुड़कर बहुत गर्व महसूस हो रहा है और एम. यू. आई. टी. ऐसी संस्थाओं के साथ सहयोग करना पसंद करेगा जो शिक्षाविदों के लाभ के लिए काम करते हैं। 

कार्यक्रम के सफल आयोजन का श्रेय श्रीमती अंजू सन्याल, श्रीमती अमृता धन्नाई, श्रीमती प्रियंका सिंह व सिटी काॅलेज लखनऊ को जाता है। पृथ्वी अभ्युदय एडुकेटर्स एसोसिएशन इंडिया अपना अगला कार्यक्रम नेपाल में आयोजित करने जा रही है।

Previous Post Next Post