कोविड-19 संबंधी संदर्भ बुक का विमोचन.


मुजफ्फरनगर। विश्वव्यापी कोविड-19 के कारण महामारी पर नियंत्रण पाने तथा इसको रोकने के उपायों हेतु तथा उच्च शिक्षा से जुड़े होने के कारण अपने सामाजिक उन्नयन में सामाजिक दायित्व को समझा। अतः कोविड-19 के परिवेश में ही इस महामारी से संबंधित विभिन्न पहलूओं को जानने के लिए तथा इनको जिज्ञासु लोगों तक पहुंचाने के लिए एक संदर्भ बुक के रूप में लाने का विचार किया।उच्च शिक्षा से जुड़े हुए विभिन्न विद्वान साथियों ने इस महामारी के विभिन्न तथा अलग-अलग पहलूओं पर अपने ज्ञान तथा अनुभवों साझा किये। जिनको डॉ आई डी शर्मा सहायक आचार्य (भौतिक विज्ञान विभाग) तथा कार्यक्रम अधिकारी राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई द्वितीय चौधरी छोटू राम स्नातकोत्तर महाविद्यालय मुजफ्फरनगर ने एक संदर्भ बुक (जिसका टाइटल है रिफरेंस बुक आन स्ट्रैटेजीज टू कंट्रोल कोविड-19 पेंडेमिक एंड रिवर्सल इट्स इफ़ेक्ट) के रूप में मूर्त रूप दिया है। इस संदर्भ बुक में कोविड-19 जैसी महामारी के फैलने के कारण उनको रोकने के उपाय ऐसी महामारी के बाद में उठाए जाने वाले उपचारात्मक कदमों का विस्तृत वर्णन है। इस पुस्तक में मेरठ मेडिकल कॉलेज के जाने-माने फिजिशियन प्रोफेसर डॉ तुगवीर सिंह आर्य, बाल रोग विशेषज्ञ प्रोफेसर अमित गर्ग, माइक्रोबायोलॉजी में एपिडेमियोलॉजी संबंधी पंतनगर की प्रोफेसर डॉ अनीता शर्मा, बीएचयू के माइक्रोबायोलॉजी के प्रोफेसर डॉ गोपाल नाथ, सीसीएस यूनिवर्सिटी मेरठ की प्रति कुलपति प्रोफ़ेसर डॉ वाई विमला, एग्रीकल्चर डीन प्रोफेसर डॉ गौरव कुमार, एनआईटी जालंधर के रसायन विज्ञान विभाग के विभाग अध्यक्ष प्रोफेसर डॉ बी एस कैथ , सीजीसीआरआई के पूर्व डायरेक्टर एलके शर्मा, राष्ट्रीय भौतिक विज्ञान प्रयोगशाला दिल्ली के पूर्व वरिष्ठ वैज्ञानिक डॉ के के सैनी, मानसिक स्वास्थ संबंधी गुरु जंभेश्वर यूनिवर्सिटी हिसार के प्रोफेसर डॉ संदीप कुमार, उत्तरांचल राज्य विश्वविद्यालय से प्रोफेसर डॉ राजकुमार त्यागी, जम्मू यूनिवर्सिटी से डॉ रितु महाजन ने इस संदर्भ बुक के लिए अपने चैप्टर उपलब्ध कराएं हैं। इस संदर्भ बुक में कोविड-19 जैसी विश्वव्यापी महामारियों के कारण किसी देश के चिकित्सा क्षेत्रों ,रोजगार के क्षेत्रों, शैक्षिक तथा आर्थिक विकास पर पड़ने वाले प्रभावों का विस्तृत वर्णन किया गया है। वर्तमान में कोविड-19 के मरीजों के बढ़ते हुए केसों को ध्यान में रखते हुए दिव्या लक्ष्मी पब्लिकेशन मेरठ द्वारा प्रकाशित इस संदर्भ बुक का केंद्रीय ग्लास एंड सेरेमिक रिसर्च इंस्टीट्यूट (सीजीसीआरआई)खुर्जा, बुलंदशहर के पूर्व निदेशक डॉ एल के शर्मा द्वारा विमोचन किया गया । यह पुस्तक निश्चय ही विभिन्न क्षेत्रों में संलग्न विद्वान शिक्षाविदों तथा शोधार्थियों के लिए उनके क्षेत्र विशेष के अध्ययन में सहायक सिद्ध होगी। संदर्भ बुक को प्राप्त करने मैं किसी प्रकार की कठिनाई होने पर पुस्तक के एडिटर डॉ आई डी शर्मा से संपर्क किया जा सकता है। निश्चय ही यह पुस्तक सामाजिक उन्नयन में अपनी उपयोगिता सिद्ध करेगी।
Previous Post Next Post