जीवन कौशल से बनाए जीवन को आसान: डॉ रश्मी सोनी

बागपत। शनिवार को रेल एडूटेक प्राइवेट लिमिटेड द्वारा एक वर्चुअल गोष्ठी का आयोजन कर जीवन और कैरियर की सफलता हेतु जीवन कौशल विषय पर चर्चा की गई जिसमे वक्ता डॉ रश्मी सोनी ने संचार, व्यक्तित्व आदि विषयों पर प्रतिभागियों से संवाद किया। इस दौरान कार्यक्रम में राष्ट्रीय सेवा योजना के पूर्व राज्य सम्पर्क अधिकारी डॉ. अंशुमाली शर्मा ने भी ज्वाइन कर विभिन्न संस्थाओं से जुड़े लोगों के प्रति आभार व्यक्त किया और जीवन कौशल विषय को सीखने और जीवन में अभ्यास करने पर जोर दिया। वहीं बागपत जनपद से जनता वैदिक डिग्री कॉलेज बड़ौत से डॉ गीता रानी एवं एनएसएस से जुड़े विद्यार्थियों ने भी सक्रिय रूप से संवाद कार्यक्रम में प्रतिभाग किया। कार्यक्रम में केशव कुमार, प्रियांशु शर्मा, भावना, अनामिका शुक्ला, आंचल पंचाल आदि भी जुड़े।


Previous Post Next Post