युवाओं की स्वतंत्रता संग्राम में भूमिका विषय पर निबंध लेखन प्रतियोगिता का आयोजन।

युवाओं की स्वतंत्रता संग्राम में भूमिका विषय पर निबंध लेखन प्रतियोगिता का आयोजन।

बागपत। युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय की इकाई नेहरू युवा केन्द्र बागपत द्वारा राष्ट्रीय युवा सप्ताह मनाया जा रहा है जिसके अंतर्गत शनिवार को प्रतिभागिता दिवस के अंतर्गत बड़ौत के वैदिक कन्या इंटर कॉलेज में राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवक दानिश मलिक और स्वयंसेविका मंतसा द्वारा युवाओं की स्वतंत्रता संग्राम में भूमिका विषय पर निबंध लेखन प्रतियोगिता का आयोजन कर युवाओं को राष्ट्रनिर्माण संबंधी गतिविधियों में प्रतिभागिता करने के लिए प्रेरित किया गया। 

कार्यक्रम में शिक्षिका कविता चौधरी ने बताया कि युवा शक्ति राष्ट्र शक्ति होती है और युवाओं को अपने समाज एवं राष्ट्र के विकास, उत्थान, कल्याण संबंधी कार्यों में सहभागी बन बदलाव का वाहक बनना चाहिए। निबंध लेखन प्रतियोगिता में आरती पुत्री राजीव सिंह ने प्रथम, रिशु पुत्री आजादवीर ने द्वितीय और मानसी पुत्री वेदप्रकाश ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। विजेताओं को केंद्र के स्वयंसेवकों ने प्रमाण पत्र, मेडल और टी शर्ट देकर सम्मानित किया। वहीं दिगंबर जैन इंटर कॉलेज बड़ौत में स्वयंसेवक आमिर खान ने भी निबंध प्रतियोगिता का आयोजन किया।

Previous Post Next Post