चुड़ियाला गांव में जल्द होगी ऐतिहासिक महापंचायत

सुरेंद्र मलनिया की रिपोर्ट...

मोदीनगर/ मेरठ चुडियाला गांव में गोल चक्कर की मांग को लेकर धरना प्रदर्शन लगातार सातवें दिन भी जारी रहा। धरने में आसपास के गांवों के कई सौ लोग उपस्थित रहे। धरने की अध्यक्षता ओमकार नेताजी ने व संचालन महावीर भड़ाना ने किया। इस अवसर पर पूर्व प्रधान गजेंद्र सिंह ने कहा कि अगर चुड़ियाला गांव में गोल चक्कर भी बना तो वह तमाम कार्यकर्ताओं को साथ लेकर आंदोलन करेंगे। 


सभा को संबोधित करने वालों में मुख्य रूप से सातवें दिन किसान एकता संघ के राष्ट्रीय महासचिव बबली कसाना, राष्ट्रीय सिंगर टीकम नागर, किसान नेता व पूर्व जिला पंचायत सदस्य डॉ. बबली गुर्जर, किसान यूनियन बलराज के जिलाध्यक्ष हरीराज पलौता, चमन सिंह नेता, अमित प्रधान, गजेंद्र प्रधान, कालू चेयरमैन, गोपाल प्रधान, सुभाष गुर्जर, महेंद्र सिंह आदि ने संबोधित किया। सभी वक्ताओं ने संयुक्त रूप से कहा कि दर्जनों गांव के किसान पिछले सात दिन से मोहिउद्दीनपुर खरखौदा मार्ग पर उतार चढ़ाव की मांग को लेकर टेंट लगाकर धरने पर बैठे हुए हैं

उतार चढ़ाव क्षेत्र की खुशहाली और आवागमन के लिए बहुत जरूरी है। किसान नेता डॉ. बबली गुर्जर ने बताया कि धरना स्थल पर जल्दी ही एक बड़ी महापंचायत का आयोजन किया जाएगा। राष्ट्रीय सिंगर टीकम नागर ने देशभक्तिके गीत सुनाकर लोगों का मनोरंजन किया। इस अवसर पर मुख्य रूप से महिंद्र सरपंच, जिले सिंह प्रधान, जयचंद प्रधान, ओमप्रकाश प्रधान, मोनू प्रधान, महबूब सोलाना, डॉ. अरुण, लकी गुर्जर आदि सैकड़ों लोग उपस्थित रहे।

Previous Post Next Post