आदर्श यूथ क्लब के युवा कनेक्ट कार्यक्रम में युवाओं से किया संवाद।


नेहरू युवा केन्द्र ने युवाओं को विभिन्न कार्यक्रमों के संबंध में किया जागरूक


बागपत। युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय, भारत सरकार की इकाई नेहरू युवा केन्द्र बागपत से जुड़े गांव पटौली, पिलाना के आदर्श यूथ क्लब द्वारा युवा कनेक्ट कार्यक्रम का अयोजन किया गया जिसमें युवा मंडल से जुड़े युवाओं के साथ जिला युवा अधिकारी अरुण तिवारी ने चर्चा की और उनके विचार जाने। जिला युवा अधिकारी ने युवाओं को ग्रीन जॉब्स, जल संरक्षण, पर्यावरण संरक्षण, कौशल विकास आदि विषयों पर जागरूक किया और नेहरू युवा केंद्र बागपत द्वारा संचालित कार्यक्रमों से जुड़ने का आह्वान किया। 


वहीं युवाओं को मौके पर मेरा युवा भारत प्लेटफार्म पर पंजीकृत कराया गया। आदर्श यूथ क्लब के अध्यक्ष ऋषभ ढाका ने बताया कि युवा कनेक्ट कार्यक्रम में युवाओं ने शामिल होकर अपने प्रश्न पूछे और भारत सरकार द्वारा युवाओं से संबंधित संचालित नीतियों की जानकारी प्राप्त की। कार्यक्रम में अनुज ढाका, सतेंद्र, इंद्रेश, निशांत, विनय, विजय, अमन कुमार, दीपक, वंश मौजूद रहे।

क्रांति न्यूज़ ब्यूरो

क्रांति न्यूज बागपत का उद्देश्य सूचना युग में विश्वसनीय खबरों को जनसाधारण तक पहुंचाना है। राष्ट्र समाज की महत्वपूर्ण खबरों के लिए हमसे जुड़े रहिए।

Previous Post Next Post