11 कुंतल मिलावटी मावे को एसडीएम व खाघ सुरक्षा अधिकारी ने कराया नष्ट कराया

सुरेंद्र मलनिया

बडौत। मिलावटी मावे की सूचना पर बृहस्पतिवार को एसडीएम व खाघ सुरक्षा अधिकारी ने दिल्ली जा रहे डीसीएम को दिल्ली रोड पर पकडा। इस दौरान जांच करने पर मावा मिलावटी मिला तो जेसीबी मौके पर बुलाई गई और गड्ढा खोदकर 11 कुंतल पाउडर से बने मावा को नृष्ट कराया। साथ ही पांच सैंपल जांच के लिए भेजे गए।

     बृहस्पतिवार को खाघ सुरक्षा अधिकारी महिपाल को सूचना मिली चौगामा क्षेत्र के मांगरौली व फौलादनगर गांव से लगभग 11 कुंतल मिलावटी मावा दिल्ली में सप्लाई करने के लिए डीसीएम से लेकर जाया जा रहा है। इसकी सूचना खाद सुरक्षा अधिकारी ने एसडीएम सुभाष सिंह को दी और दोनों अधिकारियों ने दिल्ली बस स्टैंड से गुजरने वाले डीसीएम की चेकिंग शुरू कराई। इस दौरान चेकिंग के दौरान एक डीसीएम में लगभग 11 क्विंटल मावा पकड़ा गया। खाघ सुरक्षा अधिकारी ने जांच की तो मावा पाउडर से तैयार पाया गया। जिसके बाद मौके पर जेबीसी मशीन को बुलाया और गड्ढा खोदकर 11 कुंटल मावे को नष्ट कर आ गया। खाघ सुरक्षा अधिकारी ने बताया कि जांच के लिए पांच नमूने सैंपल के तौर पर जांच के लिए भेजे गए है। खाघ सुरक्षा अधिकारी ने बताया कि नष्ट कराया गया मावा नौशाद पुत्र बूंदु निवासी माँगरोली, सत्तार पुत्र अजरदीन,

फिरोज पुत्र शौकत, मन्नान पुत्र समयदीन व अबलु हशन पुत्र मौ० अली निवासी फौलाद नगर का था।

Previous Post Next Post