स्वच्छ भारत अभियान 2.0 के अंतर्गत जेवीसी कॉलेज की एनएसएस इकाई ने की स्वयंसेवा।

बड़ौत। भारत सरकार युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय (युवा कार्यक्रम विभाग) राष्ट्रीय सेवा योजना क्षेत्रीय निदेशालय (उत्तरप्रदेश, उत्तराखंड) द्वारा संपोषित जनता वैदिक कालेज बडौत की राष्ट्रीय सेवा योजना चतुर्थ इकाई द्वारा आई क्यू ए सी के तत्वावधान में स्वच्छ भारत अभियान के चरण 2.0 का शुभारंभ किया गया ।जिसका शुभारंभ डा वीरेंद्र सिंह कार्यक्रम समन्वयक राष्ट्रीय सेवा योजना चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय मेरठ के कर कमलों द्वारा हुआ ।कार्यक्रम का शुभारंभ करते हुए उन्होंने कहा कि शारीरिक एवं मानसिक स्वास्थ्य के लिए स्वच्छता अनिवार्य है ।गंदगी से विभिन्न बीमारियाँ पैदा होती हैं ।हमें अपने घरों के साथ -साथ सार्वजनिक स्थलों की साफ़ -सफ़ाई पर भी जागरूक होना चाहिए ।

अनुशासन से आप समाज को स्वच्छता के लिए जागरूक करें ।स्वच्छ भारत अभियान की शुरुआत माननीय प्रधानमंत्री जी ने वर्ष 2014 में की थी ।जिसके बाद से स्वच्छता के प्रति जागरूकता अभियान में वृद्धि हुई है ।साथ ही कार्यक्रम की नोडल अधिकारी डा गीता रानी द्वारा राष्ट्रीय सेवा योजना में किये गए कार्यों की सराहना करते हुए उन्हें बधाई दी ।उन्होंने कहा कि डा गीता रानी के परिश्रम के फलस्वरूप ही यह प्रोजेक्ट जनता वैदिक कालेज बडौत को मिला है ।कॉलेज के कार्यवाहक प्राचार्य डा मदन पाल ने कहा कि स्वस्थ जीवन के लिए स्वच्छता का विशेष महत्व है ।

डा गीता रानी के कहा कि अगर भारत का प्रत्येक नागरिक यह शपथ ले कि मैं कूड़ा करकट या गंदगी इधर-उधर नहीं फैलाऊँगा ।कूड़ेदान का प्रयोग करूँगा ,तो निश्चित रूप से स्वच्छ भारत अभियान सफल होगा ।तदुपरांत स्वच्छ भारत अभियान के अन्तर्गत युवा संवाद कार्यक्रम में स्वच्छ भारत स्वस्थ भारत विषय पर स्वयं सेविकाओं ने स्वास्थ्य के लिए स्वच्छता को अचूक औषधि बताया ।पूजा मान और डिम्पल कश्यप द्वारा बनाए गए स्वच्छ भारत अभियान के अन्तर्गत बनाये गये मॉडल की भूरि भूरि प्रशंसा की गई ।कार्यक्रम में डा मालती कार्यक्रम अधिकारी, डा मुकेश कुमार कार्यक्रम अधिकारी,डा नीलम राणा,डा पूनम मलिक ने स्वच्छता का महत्व बताया ।कार्यक्रम में शिवानी, प्रिया, अन्नु,तनु,वसुंधरा,अंजलि,राधा,आकांक्षा पंवार,डिम्पल कश्यप, पूजा रूहेला, वर्षा ,शिवांगी आदि स्वयं सेविकाओं ने प्रतिभाग किया ।

Previous Post Next Post