प्यारे लाल में चिकित्सकों की लापरवाही आई सामने।

 प्यारे लाल में चिकित्सकों की लापरवाही आई सामने।

चिकित्सक अपने केबिन से रहे नदारद, मरीज बीमारियों के चलते कराहते हुए लाइन में लगे रहे।

 चिकित्सक अस्पताल में बेड न होने का हवाला देकर भटकाते है मरीजों को।

मेरठ।मेरठ प्यारेलाल शर्मा हॉस्पिटल जो की मेरठ ज़िले के बड़े सरकारी अस्पतालों में से एक है। यहां के मरीज़ चिकिस्को व स्टाफ की लापरवाहियों के कारण इधर उधर भटकने को मजबूर हैं और ज्याद्तर मरीजों को बेड ना होने का कारण बता कर भटकाया जाता हैं इसके अलावा भी मरीजों को कोई ना कोई कारण बता कर मेडीकल रेफर कर दिया जाता हैं अथवा प्राइवेट अस्पताल में जाने को बोल देते है।


बच्चा वार्ड के वरिष्ठ परामर्शदाता डॉ श्रीओम प्यारेलाल शर्मा हॉस्पिटल के हैं जिनकी ड्यूटी शुरू होती है सुबह 8:00 बजे लेकिन डॉक्टर श्रीओम अक्सर वक्त पर नहीं आते सोमवार को भी 9:30 बजे तक भी डॉक्टर साहब अपने केबिन में नहीं पहुंचे थे। रिपोर्टर द्वारा पूछने पर उन्होंने बताया कि मैं रास्ते में हूं। ऐसे में एक सीरियस बच्चा मरीज के परिजन वेट करने के अलावा और कर भी क्या सकते है। अधिक सीरियस हालत के चलते उस बच्चे को डॉक्टर राजीव गुप्ता ने ट्रीटमेंट दिया। अगर ऐसे लापरवाह चिकित्सको पर शिंकजा कसा जाना अतिआवशक है।

Previous Post Next Post