आयुर्वेट द्वारा पशुपालन पर जागरूकता कार्यक्रम आयोजित, सैकड़ों कृषकों ने किया प्रतिभाग।

आयुर्वेट द्वारा पशुपालन पर जागरूकता कार्यक्रम आयोजित, सैकड़ों कृषकों ने किया प्रतिभाग।

बड़ौत। शुक्रवार को ट्योढी गांव में आयुर्वेट संस्था द्वारा कृषकों को पशुपालन, पशुआहार एवं पशुओं में बढ़ती बीमारियों के विषय में जागरूक करने हेतु एक विशेष जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमे सैकड़ों कृषकों ने प्रतिभाग कर पशुपालन की नवीन तरीको के विषय में जानकारी ली। वहीं ट्योढी गांव स्थित अंतराल डेयरी कृषि उत्पादक संगठन के कृषकों ने भी इस कार्यक्रम में प्रतिभाग किया। साथ ही आयुर्वेट से जैनेद्र गुप्ता एवम कृष्णा गोपाल तथा कार्यक्रम में शामिल हुए पशु चिकित्सक हयात सेठी ने कृषकों को पशुपालन के संबंध में संचालित शासन की विभिन्न योजनाओं से अवगत कराया। इस मौके पर डॉ० राहुल पटेल, डॉ० अवध शर्मा, पशु चिकित्सक डॉ०. हयात सेठी, विशाल भारद्वाज आदि मौजूद रहे।

Previous Post Next Post