रटौल मे साईस डे पर सलमा पब्लिक स्कूल के बच्चो को लाखो के उपहार किये वितरित : शीबा सुल्ताना

रटौल मे साईस डे पर सलमा पब्लिक स्कूल के बच्चो को लाखो के उपहार किये वितरित : शीबा सुल्ताना 

खेकड़ा/बागपत पूर्व राष्ट्रपति एपीजी अब्दुल कलाम के जन्मदिन पर सलमा पब्लिक स्कूल मे साईस डे मनाया गया जिसमे बच्चो द्वारा प्रदर्शनी लगायी गयी मुख्य अतिथियो द्वारा बच्चो को लाखो के उपहार वितरित किये गये और बच्चो को पूर्व राष्ट्रपति एपीजी अब्दुल कलाम के जीवन के बारे मे बताया रटौल के सलमा पब्लिक स्कूल मे पूर्व राष्ट्रपति एपीजी अब्दुल कलाम के जन्मदिन के मौके पर उनका जन्मदिन दिन साईस डे के रूप मे मनाया गया जिसमे बच्चो द्वारा प्रोजेक्ट तैयार कर प्रदर्शनी लगायी गयी जिसका उद्घाटन अमेरिका के टीम रेमी ने किया वही नोएडा से आयी एक संस्था ने बच्चो के प्रोजेक्टो को देखा और सरहाना की जिसमे कक्षा एक की अरीबा खान द्वारा बनाया गया चित्रण की सरहाना की।



इस मौके पर बोलते हुए प्रधानाचार्य शीबा सुल्ताना ने बताया की पूर्व राष्ट्रपति एपीजी अब्दुल कलाम ने अपना जीवन एक साधारण व्यक्ति की तरहा जीया उन्होने देश के हित के लिए कार्य किया जिसे देश कभी भुला नही सकता और कहा की एक गरीब परिवार मे जन्म लेने वाले एपीजी अब्दुल कलाम ने पढाई की बदोलत और मेहनत से साईसटिक से लेकर राष्ट्रपति तक का सफर तय किया पढाई ही एक ऐसा धन है जो मनुष्य को आत्मनिर्भर के साथ भविष्य सुधारता है नोएडा से आये लोगो ने बच्चो को लाखो रूपये के उपहार भेट किये इस मौके पर रोहित गुप्ता, विकास, पीयूष गोयल, महबूब अन्सारी, तब्बसुम, मोनिका, कासिफा आदि मौजूद रहे

Previous Post Next Post