बागपत के गांव फैजपुर निनाना में भंडारे के खाने से फूड प्वाइजनिंग के शिकार हुए 25 से अधिक बच्चे।

बागपत के गांव फैजपुर निनाना में भंडारे के खाने से फूड प्वाइजनिंग के शिकार हुए 25 से अधिक बच्चे। 

सुरेंद्र मलनिया। बागपत            

जिला अस्पताल में चल रहा सभी का उपचार----
सूचना पर जिलाधिकारी पुलिस कप्तान के अलावा स्वास्थ विभाग के अधिकारी पहुंचे जिला अस्पताल
गांव के हनुमान मंदिर में किय्या गया था भंडारे का आयोजन-----

बागपत के गांव फैजपुर निनाना में भंडारे के खाने से फूड प्वाइजनिंग के शिकार लगभग 25 से अधिक बच्चों समेत मरीजों की हालत खराब हो गई जिन्हें जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां डीएम और एसपी ने बच्चों के स्वास्थ्य की जानकारी ली, फैजपुर निनाना के प्रधान प्रतिनिधि रोहित ने बताया कि गाँव मे किसी ने हनुमान मंदिर पर भंडारे में खिचड़ी में कोई नशीला पदार्थ मिला दिया था जिससे 25 से अधिक बच्चों की हालत खराब हो गई थी जिन्हें जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया. 




 *सभी बच्चे स्वस्थ हैं सैंपल लेकर जांच कराई जा रही है डीएम* डीएम राजकमल यादव ने बताया कि सभी बच्चे स्वस्थ हैं गांव में घर घर पर अलाउंस कराया जा रहा है अगर किसी बच्चे की तबीयत खराब है तो गांव के ही स्वास्थ्य केंद्र पर उसका इलाज किया जाएगा। खाद्य विभाग की टीम को गांव में भेजकर प्रसाद का सैंपल लेने के निर्देश दिए हैं जिसमें जांच के बाद सख्त कार्रवाई की जाएगी. *अस्पताल में जगह पड़ी कम एक बेड पर दो दो बच्चों को किया भर्ती*। भाजपा जिला अस्पताल में आव्यवस्था देखने को मिली अधिक बच्चे पहुंचने पर बच्चों को भर्ती करने के लिए वेट कम दिखाई दिए जिस वजह से बच्चों को एक बेड पर 2 बच्चों को भर्ती करना पड़ा जिस पर ग्रामीणों ने नाराजगी व्याप्त की

Previous Post Next Post