राष्ट्रीय प्रजापति महासंघ के आह्वान पर आरक्षण की आवाज हुई बुलंद।
मेरठ। राष्ट्रीय प्रजापति महासभा द्वारा प्रजापति/कुम्हार समाज को अनुसूचित जाति आरक्षण में शामिल कर लाभ देने की मांग जोर शोर से की जा रही है। संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष दारा सिंह प्रजापति की अगुवाई में जहां लाखों लोग जंतर मंतर पर विभिन्न साधनों से पहुंच रहे है, वहीं सोशल मीडिया पर भी आरक्षण की मांग जोर पकड़ रही है। संगठन के अध्यक्ष दारा सिंह प्रजापति ने बताया कि संविधान में कुम्हार जाति को शिल्पकार अनुसूचित जाति की सूची में शामिल कर लिया गया, लेकिन सियासी दलों ने प्रजापति समाज की हमेशा ही अनदेखी की है, ऐसे में समाज आज भी सामाजिक, आर्थिक, शैक्षिक, राजनैतिक रूप से पिछड़ा हुआ है। उन्होंने मांग की कि वर्ष 2006-07 की इथनोग्राफिक रिपोर्ट के आधार पर प्रस्ताव पास कर समाज को उत्तर प्रदेश में अनुसूचित जाति के लाभ, शिल्पकार अनुसूचित जाति के लाभ दिए जाए।