• समाजसेवी धनेंद्र कुमार जैन का किया गया अभिनंदन !

 • समाजसेवी धनेंद्र कुमार जैन का किया गया अभिनंदन !

• दिल्ली में आयोजित समारोह में मिली थी मानद डॉक्टरेट उपाधि !

पत्रकार सुरेन्द्र मलनिया

कॉन्स्टिट्यूशन क्लब ऑफ इंडिया नई दिल्ली में आयोजित सोक्रेट्स सोशल रिसर्च यूनिवर्सिटी ऑर्गनाइजेशन द्वारा नेशनल श्री अवार्ड 2023 में धनेंद्र कुमार जैन सचिव प्रबंध समिति दिगंबर जैन कॉलेज को ऑनरेरी डॉक्टरेट मानद उपाधि पूर्व डीजीपी एवं राज्यसभा सांसद बृज लाल द्वारा प्रदान किए जाने पर बड़ौत के दिगंबर जैन कॉलेज में एक सम्मान समारोह के आयोजन में उनको सम्मानित किया गया ! 

सम्मान समारोह की शुरुआत सरस्वती वंदना और स्वागत गीत के द्वारा की गई ! इस अवसर पर छात्र-छात्राओं ने रंगारंग कार्यों की प्रस्तुति के द्वारा दर्शकों का मन मोह लिया! यह उपाधि उनके द्वारा उत्कृष्ट सामाजिक कार्य, मानव सेवा एवं शिक्षा जगत में किए जा रहे कार्यों के लिए प्रदान की गई! 


इस अवसर पर धनेंद्र कुमार जैन के भव्य सम्मान समारोह का आयोजन दिगंबर जैन महाविद्यालय के तीर्थंकर महावीर हॉल में किया गया! धन कुमार जी मुख्य अतिथि, उप जिला अधिकारी श्री सुभाष जी विशिष्ट अतिथि, सविरत्न गौतम जी, कॉलेज प्राचार्य वीरेंद्र सिंह, डॉ अमित राय जैन, हरित प्राण ट्रस्ट के अध्यक्ष डॉ दिनेश बंसल, जाने-माने चिकित्सक डॉक्टर अनिल जी उपस्थित रहे! 

उप जिलाधिकारी सुभाष सिंह ने अपने संबोधन में कहा कि डॉ धनेंद्र कुमार जैन ऊर्जावान कर्मठ, हर परिस्थिति को संभालने वाले सामाजिक एवं धार्मिक जिम्मेदारियों का निर्वहन कर रहे हैं! इस अवसर डॉ धनेंद्र कुमार जैन को पगड़ी पहनाकर सम्मान किया गया! जैन समाज द्वारा शॉल एवं पटका पहनाकर धनेंद्र कुमार  का स्वागत किया गया! 


प्रोफेसर वीरेंद्र सिंह ने कहा कि यह सम्मान पूरे कॉलेज परिवार का सम्मान है और उसके लिए हम अपने आपको गौरवान्वित महसूस कर रहे हैं! सीओ सविरत्न गौतम ने अपने उद्बोधन में डॉ धनेंद्र कुमार जैन को मानद उपाधि मिलने पर हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं दी ! हरित प्राण ट्रस्ट द्वारा डॉ धनेंद्र कुमार जैन जी को पौधा भेंट किया गया! डॉ धनेंद्र कुमार जैन की धर्मपत्नी श्रीमती अंजू जैन का स्वागत डॉ नमिता जैन, डॉ किरण जैन, डॉ. आंचल जैन ने शॉल और माला के द्वारा किया !

 कार्यक्रम में प्रबंधक राकेश जैन, श्री विमल प्रसाद जैन, श्री संजय जैन, श्री अरविंद जैन, श्री अनिल जैन, श्री राकेश जैन आदि गणमान्य उपस्थित रहे! मंच संचालन डॉ दीपक जैन एवं डॉ नमिता जैन द्वारा किया गया !


Previous Post Next Post