ट्यौढी के युवाओं ने बनाई वेबसाइट, 70 लाख से अधिक लोग कर चुके विजिट, 3 लाख का हुआ मुनाफा।

ग्रामीण अंचल के युवा स्वरोजगार की राह पर अग्रसर।

ट्यौढी के युवाओं ने बनाई वेबसाइट, 70 लाख से अधिक लोग कर चुके विजिट, 3 लाख का हुआ मुनाफा।

सीडीओ ने भी सराहा, बागपत में लाएंगे डिजिटल क्रांति।

बड़ौत/बागपत। जनपद के युवा अब बेरोजगार होने के कलंक को मिटाकर उद्यमिता को अपना रहे है और स्वरोजगार की राह पर तेजी से आगे बढ़कर कीर्तिमान स्थापित कर रहे है। ऐसा ही एक मॉडल ट्यौढी गांव के युवाओं के समूह उड़ान युवा मंडल ने स्थापित किया है।

नेहरू युवा केन्द्र बागपत से सम्बद्ध उड़ान युवा मंडल ट्यौढी द्वारा युवाओं को विभिन्न कैरियर संबंधी अवसरों की जानकारी देने के लिए संचालित सूचना संचार प्रौद्योगिकी आधारित प्रोजेक्ट कॉन्टेस्ट 360 ने डेढ़ वर्ष की अवधि में 7 मिलियन यानी 70 लाख से अधिक लोगों को विभिन्न योजनाओं एवं कार्यक्रमों की जानकारी देकर एक नया कीर्तिमान स्थापित किया है जिसको इंडियन अचीवर्स फोरम ऑफ एक्सीलेंस रिकॉर्ड्स द्वारा प्रमाणित किया गया है। 

जहां कॉन्टेस्ट 360 वेबसाइट पर विभिन्न कोर्सेज, योजनाओं आदि की जानकारी पाकर देशभर के युवाओं ने लाभ लिया, वहीं उन्होंने वेबसाइट से 3 लाख रुपए का मुनाफा भी लिया है जिसको तकनीक आधारित विभिन्न प्रोजेक्ट में खर्च कर रहे है। उड़ान युवा मंडल अध्यक्ष अमन कुमार ने बताया कि प्रोजेक्ट कॉन्टेस्ट 360 की शुरुआत नवंबर 2020 में शून्य लागत से की थी जिस पहल को लोगों ने खूब पसंद किया और मात्र 18 महीनों में पोर्टल को 70 लाख से अधिक लोग देख चुके है। 

वेबसाइट पर विभिन्न अवसरों की जानकारी को संकलित करना शुरुआत में काफी चुनौतीपूर्ण था लेकिन जिला युवा अधिकारी अरुण तिवारी के मार्गदर्शन और स्वजनों के उत्साहवर्धन के परिणामस्वरूप यह कीर्तिमान स्थापित करना संभव हुआ। वहीं तकनीक के अभिनव प्रयोग से सामाजिक बदलाव के अमन के प्रयासों को जिला सूचना अधिकारी राहुल भाटी, ग्राम प्रधान सचिन शर्मा सहित विभिन्न लोगों ने सराहा है।

सीडीओ ने भी सराहा: विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी परिषद उत्तर प्रदेश के तत्वाधान में जिला विज्ञान क्लब द्वारा 28 जनवरी को आयोजित नवप्रवर्तन जन जागरूकता कार्यक्रम में भी प्रोजेक्ट कॉन्टेस्ट 360 को मुख्य विकास अधिकारी मोतीलाल व्यास और क्लब कोऑर्डिनेटर डॉ प्रीति शर्मा ने सम्मानित किया था।

लाएंगे डिजिटल क्रांति: अमन ने बताया कि कॉन्टेस्ट 360 की सफलता ने अन्य युवाओं को भी इस तरह के प्रोजेक्ट शुरू करने के लिए आकर्षित किया है। युवाओं की बढ़ती मांग पर जल्द ही डिज इंडिया यूथ स्किल डेवलपमेंट के साथ मिलकर ग्रामीण अंचल के युवाओं के लिए विशेष ट्रेनिंग की शुरुआत करेंगे।

Previous Post Next Post