बिजनौर। उत्तराखंड के जिला पौड़ी की तहसील बिहारी खाल के गांव बिल्सी के नजदीक मंगलवार की रात को बरातियों की बस गहरी खाई में गिरने से नांगल थाना क्षेत्र के गांव जालपुर निवासी एक व्यक्ति की मौत हो गई है। मंडावली क्षेत्र के तीन लोग घायल हुए हैं और तीन लोग लापता हैं। घटनास्थल पर उत्तराखंड बचाव दल द्वारा बचाव अभियान मंगलवार पूरी रात के बाद आज दूसरे दिन भी जारी रहा। घटना मंगलवार देर शाम की है। नजीबाबाद के नांगल और मंडावली क्षेत्र के कुछ लोग लोग बैंड पार्टी के सदस्य हैं और वे सभी उत्तराखंड के लालढांग से बरातियों की बस में सवार हुए थे। बरातियों की बस में 45 लोग सवार थे।
एक मृतक की हुई पहचान
नांगल थाना क्षेत्र के गांव जौनपुर निवासी 25 वर्षीय विशाल पुत्र बाबू के रूप में एक शव की पहचान हुई। सूचना मृतक के सूजन को दे दी गई जिससे परिवार में कोहराम मच गया और स्वजन घटनास्थल के लिए रवाना हो गए। मंडावली थाना क्षेत्र के गांव मिर्जापुर सैद उर्फ भुड्डी निवासी 50 वर्षीय अनीस पुत्र सुक्खे, मंडावली निवासी 15 वर्षीय प्रियंकर पुत्र मामराज, इसी गांव का 15 वर्षीय शादान पुत्र मुस्तकीम।
घटना के बाद से यह हैं लापता: मंडावली निवासी 35 वर्षीय पुत्र मुस्ताक और गांव औरंगपुर बिक्कू निवासी 55 वर्षीय इलियास पुत्र रईस।