महिला स्वास्थ्य जागरूकता को नारी शक्ति फिटनेस रन का किया आयोजन।



जिले के सभी विकास खंडों में नेहरू युवा केन्द्र बागपत ने आयोजित की नारी शक्ति फिटनेस दौड़ 



पिलाना ब्लॉक में ऋषभ ढाका की अध्यक्षता में हुआ कार्यक्रम का आयोजन।



बागपत ।

दिनांक 09 मार्च 2024 — युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय, भारत सरकार के स्वायत्तशासी संगठन नेहरू युवा केन्द्र बागपत द्वारा शनिवार को जिले के सभी प्रखंडों में मेरा युवा भारत विकसित भारत - नारी शक्ति फिटनेस दौड़ कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें क्षेत्र की युवतियों ने बढ़ चढ़कर प्रतिभाग किया और मेरा युवा भारत किट से सम्मानित हुई। 


पिलाना ।विकास खण्ड में सेंट जेवियर वर्ल्ड स्कूल में आयोजित नारी शक्ति फिटनेस रन का शुभारंभ भाजपा महिला मोर्चा जिलाध्यक्ष श्रीमती लता सिसोदिया ने किया। नारी शक्ति फिटनेस दौड़ में युवतियों ने महिला स्वास्थ्य को बढ़ावा देने के उद्देश्य से दौड़ लगाई जिसमें गार्गी त्यागी प्रथम, छवि द्वितीय और आस्था सिसोदिया तृतीय रही। विजेताओं को भाजपा महिला मोर्चा जिलाध्यक्ष श्रीमती लता सिसोदिया और स्कूल प्रधानाचार्य अनुराग शर्मा , कॉर्डिनेटर-रीना यादव द्वारा मेरा युवा भारत किट से सम्मानित किया गया। आयोजन में ऋषभ ढाका, रीना यादव, आशीष यादव, शुभम यादव का योगदान रहा।

क्रांति न्यूज़ ब्यूरो

क्रांति न्यूज बागपत का उद्देश्य सूचना युग में विश्वसनीय खबरों को जनसाधारण तक पहुंचाना है। राष्ट्र समाज की महत्वपूर्ण खबरों के लिए हमसे जुड़े रहिए।

Previous Post Next Post